पान मसाला का विज्ञापन करना पड़ा भारी, शाहरुख खान-अक्षय कुमार और अजय देवगन को मोदी सरकार का नोटिस

GridArt 20231210 170435354

सरकार की ओर से बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अक्षय कुमार और अजय देवगन को एक नोटिस सौंपा गया है. इन तीनों पर पान मसाला का ऐड करने का आरोप लगा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ की अब मानना याचिका पर अब केंद्र सरकार ने भी जवाब दिया है. केंद्र सरकार के वकील ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए जानकारी दी है कि पान मसाला विज्ञापन मामले में इन तीनों अभिनेता को नोटिस जारी कर दिया गया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई हो रही है इसलिए हम आगरा करते हैं कि इस मामले को रद्द कर दिया जाए. इस मामले में अब अगली सुनवाई 9 में 2024 को होगी. बताया जाता है कि न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ द्वारा एक अब मानना याचिका पारित किया गया है।

बता दें, पान मसाला का प्रचार कर रहे कलाकार शाहरुख, अक्षय और अदय देवगन तीनों ही पदम सम्मान से सम्मानित हैं. ऐसे में याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता मोतीलाल यादव का मानना है कि उनका ये कदम युवाओं के लिए सही नहीं है. मोतीलाल यादव का ये भी कहना है कि सितारों के ऐसा करने से लोगों भ्रमित हो रहे हैं. बीते अगस्त 2023 को हाई कोर्ट ने कैबिनेट सेक्रेटरी, चीफ कमिश्नर और उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण को याचिका पर जवाब नही देने पर अवमानना का नोटिस जारी किया गया था।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts