भागलपुर। न्यायालय कैंपस में ही रहने वाले अधिवक्ता इंद्रमोहन साह का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। तबियत खराब होने पर गार्ड ने इलाज के लिए ले जा रहे थे कि उनके गोद में ही दम तोड़ दिया। अधिवक्ताओं ने उनके परिजनों को जानकारी दी गई और कोर्ट में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। परिजन उनका पार्थिव शरीर साथ ले गए। डीबीए के महासचिव अंजनी कुमार दुबे ने बताया कि इंद्रमोहन साह का अलीगंज में घर है।
उन्होने शादी नहीं की थी और कोर्ट कैंपस में ही रहते थे। इस घटना को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने खुद को कोर्ट की कार्यवाही से अलग रखा।