David Warner Angry Rashid Khan AFG vs AUS: वर्ल्ड कप के मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे इसमें रोमांच चरम पर पहुंचता जा रहा है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीमों में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि इस दौरान टीमों के खिलाड़ियों के बीच ‘गर्मी’ भी बढ़ती दिखाई दे रही है। एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट विवाद के बाद मंगलवार को बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान से बहस हो गई।
राशिद की बात सुनकर भड़क गए वॉर्नर
ये नजारा चौथा ओवर खत्म होने के बाद देखने को मिला। वॉर्नर नवीन उल हक का ओवर खत्म होने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। इतने में राशिद खान वॉर्नर से कुछ कहने लगे। जिसे सुनकर वॉर्नर भड़क गए। उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आया। फिर वे बड़बड़ाते हुए राशिद खान से कुछ कहने लगे। हालांकि बाद में राशिद खान ने मुस्कुराकर उन्हें शांत कर दिया।
राशिद-वॉर्नर के बीच हुआ ये वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि वॉर्नर किस बात पर इतना नाराज हुए, लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श भी हशमतुल्लाह से कुछ कहते नजर आए। कहा जा रहा है कि वॉर्नर को बार-बार स्लेज किया जा रहा था। इसलिए उन्होंने इस तरह रिएक्ट किया।
18 रन बनाकर हुए आउट
हालांकि इस बहस के बाद डेविड वॉर्नर ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक पाए। उन्होंने 29 गेंदें खेलीं और 3 चौके ठोक महज 18 रन बनाकर आउट हो गए। नौवें ओवर की पहली गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई ने वॉर्नर को बोल्ड मारकर पवेलियन भेजा। वॉर्नर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन उमरजई की घातक गेंद अंदर आई और गिल्लियां बिखेरते हुए बाहर निकल गई।