AFG Vs ENG: मोहम्मद नबी का विश्व कप में बड़ा कारनामा, इस मामले में राशिद खान को पछाड़ा

GridArt 20231016 132341620

वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पिछली बार की विजेता टीम इंग्लैंड को हराया। इस मैच में अफगानिस्तान के स्पिनर्स इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। अफगान टीम के तीन स्पिनरों ने मिलकर इंग्लैंड के 8 बल्लेबाजों को आउट किया। इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान 3, मुजीब 3 और मोहम्मद नबी ने 2 विकेट हासिल किए। इस मैच में 2 विकेट लेने के साथ ही मोहम्मद नबी के नाम विश्व कप में एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है और उन्होंने टीम के दूसरे स्टार स्पिनर्स राशिद खान को भी पीछे छोड़ दिया है।

मोहम्मद नबी के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि

इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट लेने के साथ ही मोहम्मद नबी अब विश्व कप में अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। नबी के नाम अब विश्व कप में 15 विकेट हो गए है। नबी अब इस मामले में राशिद खान से भी आगे निकल चुकें हैं। राशिद के नाम विश्व कप में 11 विकेट है।

  1. मोहम्मद नबी ( 15 विकेट )
  2. दौलत जादरान ( 14 विकेट )

  3. राशिद खान ( 11 विकेट )

मोहम्मद नबी अफगान टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते है। नबी ने अभी तक अफगानिस्तान के लिए 150 वनडे मैच खेले है। जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 3175 रन और गेंदबाजी करते हुए 156 विकेट अपने नाम किए है। नबी अफगान टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी माने जाते है और उनका अनुभव मैदान पर भी देखने को मिलता है। इंग्लैंड को हराने में नबी ने अहम भूमिका निभाई है। पूरे 8 साल के बाद विश्व कप में अफगानिस्तान को जीत मिली है। आखिरी बार अफगान की टीम विश्व कप में साल 2015 में स्कॉटलैंड से जीती थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.