कोच के कहने पर अफ़ग़ानी खिलाड़ी ने की नौटंकी, बांग्लादेश के साथ हुआ MOYE-MOYE, VIDEO जमकर वायरल

GridArt 20240625 110350433 jpg

मंगलवार की सुबह अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ का आखिरी मुकाबला खेला गया। सेंट विसेन्ट के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम ने 116 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।

जब अफगानिस्तान टीम दिए गए टारगेट को चेज़ करने के लिए उतरी तो बारिश ने खूब तंग किया। इस बीच मैच जीतने के लिए अफगानिस्तान टीम (AFG vs BAN) ने ऐसी हरकत कर डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा….

ऑस्ट्रेलिया को बाहर करने के लिए अफगानी कोच ने चली चाल

जब दूसरी पारी में बांग्लादेश टीम AFG vs BAN) बल्लेबाजी के लिए आई तो बारिश ने मैच का मजा किरकिरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बार-बार बारिश होने के कारण मुकाबलों को कई बार रोका गया।

इसके चलते बांग्लादेश के ओवर में कटौती हुई और टीम को 19 ओवर में 114 रन का नया टारगेट मिला। हालांकि, इससे पहले एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो की वजह से अफगानिस्तान टीम पर चीटिंग के आरोप लग रहे हैं। दरअसल, दूसरे बार मैच बारिश की वजह से रुकने से पहले बांग्लादेश टीम डीएलएस मेथड के तहत अपने टारगेट से दो रन से पीछे थी।

खिलाड़ी ने की ऐसी हरकत

ऐसे में अफगानिस्तान टीम AFG vs BAN) के कोच और इंग्लैंड पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने मैदान से बाहर इशारा कर अपनी टीम से खेल को धीरे करने के लिए कहा।

इसको देखने के तुरंत बाद धाकड़ ऑलराउंडर गुलबदीन नईब अचानक से अपने पैर को पकड़ कर जमीन पर लेट गए और फिजियों को मैदान पर बुलाया गया। इस वजह से मैच को कुछ पल के लिए रोकना पड़ा।

हालांकि, इन्हें देखकर कहा जा सकता है कि गुलबदीन नैब मैच में खलल डालने का नाटक कर रहे थे। दूसरी ओर, बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास भी अफगानी खिलाड़ी की नकल उतराते हुए हंसते हुए दिखाई दिए।

इस मामले के दो ओवर के बाद गुलबदीन नईब गेंदबाजी के लिए आ गए और उन्होंने तंज़िम हसन का विकेट झटक उन्हें पवेलीयन का रास्ता दिखाया।

यहां देखिए वीडियो:

https://x.com/SportsProd37/status/1805457637489742058

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.