अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने चौथे अफगानी खिलाड़ी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस समय अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है। श्रीलंकाई टीम में दुष्मंथा चमीरा और दिमुथ करुणारत्ने को मौका मिला है। वहीं अफगानिस्तानी टीम में नूर अहमद की जगह फजलहक फारूकी की जगह शामिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उतरते ही राशिद खान ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
राशिद खान ने बनाया ये रिकॉर्ड
राशिद खान अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे हैं। वह अफगानिस्तान के लिए 100 या उससे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड मोहम्मद नबी के नाम है। नबी ने 153 वनडे मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर असगर अफगान हैं। उन्होंने 114 वनडे मैच खेले हैं।
अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट:
मोहम्मद नबी- 153 मैच
असगर अफगान- 114 मैच
रहमत शाह- 103 मैच
राशिद खान- 100 मैच
अफगानिस्तान को जिताए कई मैच
राशिद खान की गिनती अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर अफगानिस्तानी टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। वह स्पिन की जादूगरी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 99 वनडे मैचों में 178 विकेट, 82 टी20 मैचों में 130 विकेट और 5 टेस्ट में 34 विकेट चटकाए हैं।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल , मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.