Sports

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से रौंदा, राशिद खान ने तोड़ी कीवियों की कमर

टी20 विश्व कप 2024 में रविवार को अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में जीत के साथ शुरुआत की है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड पर यह पहली जीत है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने बोर्ड पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में कीवी टीम 75 रन पर ढेर हो गई।

https://x.com/ICC/status/1799273266676187469

गुरबाज ने खेली 80 रन की पारी

अफगानिस्तान की तरफ से विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरजाब ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. गुरबाज ने 56 गेंदों में 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से 80 रन की पारी खेली. इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 41 गेंदों में 44 रन बनाए हालांकि, उनकी पारी धीमी रही. जादरान ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर अफगान टीम 159 रन बना पाई. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कप्तान राशिद खान ने 6 रन, मोहम्मद नबी 0. करीम जन्नत 1, गुलबदीन नाइब 0, अजमत उल्लाह उमरजई 22 रन बनाए. गुरबाज को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

https://x.com/ICC/status/1799274021621473412

कीवी बल्लेबाजों का बुरा प्रदर्शन

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की अफगानी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक बेठी. पूरी टीम 75 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा. सलामी बल्लेबाज फिन एलन फजल हक फारूकी की गेंद पर बोल्ड हो गए. उसके बाद कीवी टीम इससे उबर ही नहीं पाई. दूसरे ओवर में डेवोन कॉन्वे 8 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. ब्लैक कैप्स की तरफ से सबसे ज्यादा 18 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए. मैट हेनरी के 12 रन को छोड़ दें तो बाकी कीवी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

छा गए अफगानी गेंदबाज

अफगानिस्तान की गेंदबाज युनिट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. कप्तान राशिद खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने कप्तान केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, मिशेल ब्रेसवेल और लौकी फर्ग्यूसन को पवेलियन भेजा. इसके अलावा फजल हक फारूकी ने फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल और मैट हेनरी को शुरुआत में आउट कर जीत अफगानिस्तान की झोली में डाल दी. वहीं, मोहम्मद नबी ने दो विकेट झटके।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.