Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अफगानिस्तान के सामने 289 रन का टारगेट, न्यूजीलैंड को हराकर करना चाहेगी उलटफेर

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 18, 2023
PhotoCollage 20231018 182616802

विश्व कप के 16वें मैच में न्यूजीलैंड के सामने अफगानिस्तान की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की नजर लगातार चौथी जीत पर है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड को हराने के बाद एक और उलटफेर करना चाहेगी। न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के सामने 289 रन का लक्ष्य रखा है।

NZ vs AFG : न्यूजीलैंड ने 288 रन बनाए पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट खोकर 288 रन बनाए हैं। चेन्नई की पिच पर यह अच्छा स्कोर है और अफगानिस्तान के लिए इसे हासिल करना आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 71 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। वहीं, टॉम लाथम ने 68 रन की पारी खेली। ओपने विल यंग 54 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने दो-दो विकेट लिए। राशिद खान और मुजीब उर रहमान को एक-एक विकेट मिले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *