Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शादी के बंधन में बंधे अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान, तोड़ दिया फैंस से किया गया वादा

GridArt 20241004 224631254 scaled

दुनिया के टॉप लेग स्पिनर में शामिल अफगानिस्तान के राशिद खान ने शादी कर ली है। 26 साल के राशिद ने 2015 में अफगानिस्तान के लिए डेब्यू किया था। जल्द ही वह दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर में शामिल हो गए। राशिद टी20 लीग के दिग्गज खिलाड़ी हैं और लगभग दुनिया की सभी प्रमुख टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेते हैं।

काबुल में हुई राशिद की शादी

navbharat times 113922932

अफगानिस्तान के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी राशिद खान ने 3 अक्टूबर को आयोजित एक भव्य समारोह में शादी कर ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुई शादी में राशिद ने पारंपरिक पश्तून रीति-रिवाजों को अपनाया।

राशिद के साथ तीन भाइयों की भी शादी

navbharat times 113922930

उनके साथ-साथ उनके तीन भाइयों जकीउल्लाह, नुमान और नसीम खान ने भी निकाह के लिए एक ही दिन चुना, जिससे उनके परिवार के लिए यह दोहरा उत्सव बन गया।

अफगानिस्तान के खिलाड़ी हुए शामिल

navbharat times 113922928 jpg

यह शादी काबुल के इंपीरियल कॉन्टिनेंटल होटल में हुई। इस शादी में अफगानिस्तान के सीनियर टीम के खिलाड़ी मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई के साथ ही नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान जैसे उभरते हुए खिलाड़ी शामिल हुए।

राशिद ने तोड़ा वादा

navbharat times 113922927

राशिद खान से कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शादी को लेकर सवाल किया गया था। इसपर उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही शादी करेंगे। लेकिन अब सभी को चौंकाते हुए उन्होंने शादी कर ली।

राशिद खान का इंटरनेशनल करियर

राशिद खान ने 105 वनडे के साथ ही अफगानिस्तान के लिए 5 टेस्ट और 93 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 376 विकेट हैं। वह बल्ले से करीब दो हजार रन भी बना चुके हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading