दुनिया के टॉप लेग स्पिनर में शामिल अफगानिस्तान के राशिद खान ने शादी कर ली है। 26 साल के राशिद ने 2015 में अफगानिस्तान के लिए डेब्यू किया था। जल्द ही वह दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर में शामिल हो गए। राशिद टी20 लीग के दिग्गज खिलाड़ी हैं और लगभग दुनिया की सभी प्रमुख टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेते हैं।
काबुल में हुई राशिद की शादी
अफगानिस्तान के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी राशिद खान ने 3 अक्टूबर को आयोजित एक भव्य समारोह में शादी कर ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुई शादी में राशिद ने पारंपरिक पश्तून रीति-रिवाजों को अपनाया।
राशिद के साथ तीन भाइयों की भी शादी
उनके साथ-साथ उनके तीन भाइयों जकीउल्लाह, नुमान और नसीम खान ने भी निकाह के लिए एक ही दिन चुना, जिससे उनके परिवार के लिए यह दोहरा उत्सव बन गया।
अफगानिस्तान के खिलाड़ी हुए शामिल
यह शादी काबुल के इंपीरियल कॉन्टिनेंटल होटल में हुई। इस शादी में अफगानिस्तान के सीनियर टीम के खिलाड़ी मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई के साथ ही नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान जैसे उभरते हुए खिलाड़ी शामिल हुए।
राशिद ने तोड़ा वादा
राशिद खान से कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शादी को लेकर सवाल किया गया था। इसपर उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही शादी करेंगे। लेकिन अब सभी को चौंकाते हुए उन्होंने शादी कर ली।
राशिद खान का इंटरनेशनल करियर
राशिद खान ने 105 वनडे के साथ ही अफगानिस्तान के लिए 5 टेस्ट और 93 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 376 विकेट हैं। वह बल्ले से करीब दो हजार रन भी बना चुके हैं।