नीदरलैंड के खिलाफ अफ्रीका के छूटे पसीने, मिलर ने मुश्किल पारी खेलते हुए जिताया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका ने करीबी और रोमांचक मुकाबले में नीदलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम अफ्रीका की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत 103 रन ही बना पाई जिसके जवाब में अफ्रीका ने लड़खड़ाते हुए स्कोर को 1 गेंद शेष रहते हासिल किया।
https://x.com/ICC/status/1799503454349463890
नीदरलैंड की तरफ से साइब्रांड एंगेलबर्ट ने सबसे ज्यादा 40 रन और लोगान वान बीक ने 23 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका और टीम 20 ओवर में 103 रन तक ही पहुंच पाई. अफ्रीका की तरफ से ओटनी बार्टमेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके।
https://x.com/ICC/status/1799506154118172675
नीदलैंड ने टॉप ऑर्डर को किया फ्लॉप
डच टीम को 103 रनों पर रोकने के बाद ऐसा लग रहा था कि अफ्रीका इस मैच को अच्छी रनरेट से आसानी से जीत लेगी, लेकिन इसका उल्टा हुआ. अफ्रीका की टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए पसीने आ गए. प्रोटियाज टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में मैच को जीती. टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में डी कॉक के रन आउट के रूप में लगा, जो बिना गेंद खेले पवेलियन लौट गए. उसके बाद हेनरिक क्लासेन 4, रीजा हेनरिक 3, एडम मार्करम 0 पर आउट हो गए।
मिलर ने जिताया मैच
इसके बाद डेविड मिलर ने पारी को संभाला और 59 रन की मैच जिताऊ इनिनिंग खेलकर टीम को जीत दिलाई. उन्बोंने त्रिस्टान स्टब्स के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की. जिन्होंने 37 गेंदों में 36 रन बनाए. डच गेंदबाजी युनिट की बात करें तो विवियाना और लोगान वान बीक ने 2-2 विकेट झटके. बास द लीडे को एक विकेट मिला. वहीं मार्को जॉन्सन और एनरिक नोर्किया को एक-एक विकेट मिला।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.