Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : शादी के 12 साल बाद पति का पड़ोसन से चला चक्कर, मामला पहुंचा महिला थाना

ByKumar Aditya

नवम्बर 14, 2024
Newss scaled

भागलपुर : लव मैरेज शादी कर साथ निभाने की कसमें खाई, वहीं शादी के 12 साल बाद मामला पहुंचा महिला थाने। दरअसल पीड़ित महिला दिल्ली निवासी पायल देवी ने बताया हमारी शादी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोनू धाम तढिया निवासी दिलीप राय से हुई थी, 12 साल पहले जब दिलीप राय दिल्ली में जॉब किया करता था। अब वह भागलपुर एसडीओ का गाड़ी चलाता है और उसका घर के पास के पड़ोसन से टांका भीड़ गया है जिस कारण मुझ पर गंदा गंदा इल्जाम लगाकर भगाना चाहता है।

क्योंकि शादी के 12 साल बाद भी मुझे एक भी बच्चे नहीं हैं। मामले को लेकर कुछ महीने पहले जगदीशपुर थाना में बुलाया गया था जहां मुझे थानेदार ने नाक रगड़वा कर माफी मंगवाया उसके बावजूद दिलीप राय हमें साथ नहीं रखना चाहता आज मैं न्याय की गुहार लगाने भागलपुर महिला थाना पहुंची हूं। जहां से मुझे यह कहकर जाने को बोला गया की मैडम अभी छुट्टी पर है 18 तारीख को आना तुम्हारा केस दर्ज कर लिया जाएगा। मुझे लगता है एसडीओ का ड्राइवर का प्रभाव होने के चलते हमें दर-दर भटकना पड़ रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *