14 साल बाद दो दोस्तों की एकसाथ चमकी किस्मत, डियर लॉटरी से रातों-रात बने करोड़पति, अब बेटों को दिलाएंगे रोजगार
किस्मत का कोई भरोसा नहीं, किसे कब बर्बाद कर दे और किसे कब चुकटियों में आबाद कर दे. लॉटरी भी एक ऐसा ही रास्ता है जिससे किस्मत अपने दोनों रंग दिखा सकती है. लोग हमेशा यही सोच कर लॉटरी खरीदते हैं कि उनकी किस्मत पलट जाएगी. हालांकि कुछ एक भाग्यशाली ही ऐसे होते हैं जिनकी किस्मत सच में पलटती है.
दो दोस्तों की एक साथ चमकी किस्मत
पंजाब के दो दोस्त ऐसे ही कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक रहे. हालांकि भाग्यशाली कहलाने के लिए दोनों ने सालों तक लॉटरी खरीदने में पैसे भी फंसाए लेकिन अब इनकी सोई किस्मत जाग गई है. दरअसल, इन दोनों दोस्तों ने पंजाब स्टेट द्वारा शुरू की गई मासिक डियर लॉटरी का पहला डेढ़ करोड़ का इनाम जीता है. ये दोनों दोस्त पंजाब, अबोहर के रहने वाले हैं.
जीता डेढ़ करोड़ का इनाम
दोनों दोस्तों ने रविवार को मिलकर ये लॉटरी का टिकट घंटाघर के बाहर एक लॉटरी विक्रेता से खरीदा था. इनकी किस्मत ऐसी थी कि जिस रविवार रात को ड्रॉ निकाला जाना था, उसी आखिरी दिन इन्होंने ये टिकट खरीदा और डेढ़ करोड़ के विजेता बन गए.
दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, जोगिंदर उर्फ कुकी और रमेश सिंह नामक ये दोनों दोस्त पिछले 14 साल से साथ मिलकर लॉटरी खरीद रहे थे. उन्होंने इनाम निकलने के बाद बताया कि वह लंबे समय से एक साथ मिलकर ही लॉटरी टिकट खरीद रहे हैं. इससे पहले ये दोनों कई बार छोटे इनाम जीत चुके थे लेकिन अभी तक इनके हाथ कोई बड़ा इनाम नहीं लगा था. दोनों ने पहली बार डेढ़ करोड़ का इनाम जीता है.
बेरोजगार बेटों को दिलाएंगे रोजगार
दोनों दोस्तों ने बताया कि उन्होंने ये लॉटरी घंटाघर चौक पर स्थित ज्ञान लॉटरी सेंटर से खरीदी थी. उन्होंने 200 रुपए की दो लॉटरी टिकट खरीदे थे. जोगिंदर उर्फ कुकी की कपड़े की छोटी दुकान है और वह पहले खुद भी लॉटरी टिकट बेचा करता था.
वहीं रमेश सिंह बिजली बोर्ड के रिटायर्ड मीटर रीडर हैं. जैसे ही उन्हें पता चला कि उनका डेढ़ करोड़ का इनाम निकला है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इन पैसों के साथ वह क्या करेंगे, इस बारे में उन्होंने बताया कि वह इससे अपने बेरोजगार बेटों के लिए रोजगार की व्यवस्था करेंगे.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.