Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जिस से तलाक लिया था उसी से 5 साल बाद की शादी, इमोशनल है पूरी कहानी

ByKumar Aditya

नवम्बर 11, 2024
After 5 years of divorce husband and wife get marr jpg

हम कई बार ऐसा सोचते हैं कि काश हम समय में पीछे लौट पाते और बिगड़ी बातों को फिर से बना पाते. हम ऐसा सोचते ज़रूर हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाता, क्योंकि बहुत से अगर-मगर और किन्तु-परन्तु के सवाल ऐसे होते हैं जो हमारी समय के साथ पुरानी पड़ चुकी बिगड़ी बातों को भी सही करने में सबसे बड़ी रूकावट का काम करते हैं.

यह उपरोक्त विचार विनय जायसवाल नाम के शख्स के हैं, जिन्होंने अपनी पत्नी से तलाक लेने के 5 साल बाद दोबारा शादी रचाई (After 5 years of divorce husband and wife get married again) है, हालांकि उनके फिर से एक होने के पीछे की कहानी काफी भावुक कर देने वाली है और प्रेमियों के लिए एक मिसाल भी है.

तलाक के 5 वर्ष बाद पति-पत्नी ने रचाई दोबारा शादी

विनय जायसवाल अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक पर अपनी कहानी को शेयर करते हुए लिखते हैं कि “अगर-मगर और किन्तु-परन्तु के सवालों को पीछे धकेलते हुए हमने एक दूसरे से अलग होने के बाद फिर से एक होने का निश्चय किया और परिवारजनों की उपस्थिति में एक पारिवारिक आयोजन के दौरान विधिवत विवाह संस्कार और विवाह रजिस्ट्रेशन के साथ तलाक की डिक्री को शून्य कर दिया. हम दोनों एक दूसरे के साथ हैं.

बता दें कि कपल की शादी दिसंबर 2012 में हुई थी. लेकिन, किसी अनबन के चलते साल 2018 में दोनों की आपसी सहमति से तलाक हो गया. विनय बताते हैं कि तलाक की डिक्री के दिन हमने साथ बेहद सौहार्द वातावरण में डिनर किया और एक दूसरे को अलविदा कहा था. इतने वर्षों के दौरान हमारे बीच संवाद टूट गया था, शायद दिल के तार नहीं टूटे थे.

जब विनय जायसवाल को हार्ट अटैक हुआ तो उनकी पूर्व पत्नी से रहा नहीं गया और वह अपने पूर्व पति के पास भागी चली आईं. उन्होंने ओपन हार्ट सर्जरी के बाद आईसीयू से लेकर घर तक पूरी रिकवरी के दौरान विनय का साथ दिया.

विनय अपनी स्टोरी बताते हुए कहते हैं मेरे हार्ट अटैक ने हम दोनों के दिलों के बीच जमी दूरियों की बर्फ को पिघलाने का काम किया और हम फिर से एक हो गए. विनय के फेसबुक अकाउंट से पता चलता है कि वो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं और वो एक पत्रकार हैं.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading