चुनावी साल में होली का आयोजन किया गया है, जिसमें एनडीए के नेताओं से लेकर आम लोगों को भी एंट्री दी जाएगी. सीएम आवास में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक होगा.
2 घंटे तक चलेगी होली का आयोजन: मुख्यमंत्री सचिवालय और पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार 3:30 बजे से लोगों की एंट्री मुख्यमंत्री आवास में होगी. कड़ी सुरक्षा जांच के बाद लोगों को एंट्री दी जाएगी. मोबाइल भी बाहर रखवा लिया जाएगा. एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी इसमें शामिल होंगे. साढ़े 5 बजे तक होली का आयोजन मुख्यमंत्री आवास में किए जाने की बात कही गई है.
नीतीश कुमार खेलेंगे रंग-गुलाल: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ हर्बल गुलाल से होली खेलेंगे. मुख्यमंत्री आवास में कई तरह के पकवान का भी इंतजाम किया गया है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी कहा कि मुख्यमंत्री आवास में 15 मार्च को शाम में होली का आयोजन किया गया है.
बिहार में चर्चा में सियासी होली: बिहार में जब भी सियासी होली की चर्चा होती है तो लालू प्रसाद यादव की कुर्ता फाड़ और हुड़दंग होली की चर्चा खूब होती है. लालू प्रसाद यादव की होली की चर्चा न केवल बिहार में बल्कि बिहार से बाहर देश और विदेश में भी होती है लेकिन स्वास्थ्य कारणों से लालू भी पिछले कई सालों से होली का आयोजन नहीं कर रहे हैं.
9 वर्षों बाद सीएम खेलेंगे होली: वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सादगी से होली खेलने के लिए जाने जाते हैं लेकिन पिछले कई सालों से मुख्यमंत्री आवास में भी होली का आयोजन नहीं किया गया है. कोरोना के बाद तो इस पर पूरी तरह से रोक ही लग गई लेकिन इस साल चुनाव है और इसको देखते हुए इस बार होली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एनडीए और पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता तो शामिल होंगे ही, आम लोगों को भी एंट्री दी जाएगी.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.