साल 2023 टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है. इस साल विश्व कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेज़बानी भारत के कंधे पर है. वहीं विश्व कप 2023 से पहले एशिया कप 2023 का आयोजन होना है. हालांकि एशिया कप 2023 की मेज़बानी पाकिस्तान करने वाला था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई बज़ बने हुए थे. लेकिन सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आयोजन के लिए पीसीबी को बीसीसीआई के सामने झुकना ही पड़ा. बता दें कि इस बड़े मेगा इवेंट के आयोजन को पाकिस्तान से हटा कर किसी और देश में शिफ्ट कर दिया गया है।
श्रीलंका में खेला जाएगा Asia Cup 2023
गौरतलब है कि इस बार एशिया कप 2023 पूरी तरीके से पाकिस्तान में संपन्न होने वाला था जिसको लेकर बीसीसीआई ने आपत्ति जताई थी और पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया था. हालांकि बीसीसीआई के इस फैसले के आगे पीसीबी को झुकना ही पड़ा जिसके बाद अब एशिया कप 2023 हाइब्रीड मॉडल पर खेला जाएगा. सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप 2023 के शुरुआती चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. वहीं बाकि के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. जिसमें टीम इंडिया और पाकिस्तान को लेकर कुल 9 मुकाबले खेले जाएंगे।
Asia Cup 2023 में कुल 6 टीमें लेंगी
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में कुल 6 देश हिस्सा लेने वाली हैं. जिसमें भारत पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, जैसे देश शामिल है. बता दें कि पिछली बार भी एशिया कप की मेज़बानी श्रीलंका के कंधो पर थी लेकिन देश में इमरजेंसी लगने के बाद एशिया कप को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया था. अब एक बार फिर श्रीलंका एशिया कप की मेज़बानी करेगा.
डिफेंडिग चैंपियन है श्रीलंका
बता दें कि एशिया कप के इतिहास में सबसे सफलतम टीमों में टीम इंडिया का शुमार होता है. टीम इंडिया ने अब तक कुल 7 ट्रॉफी को अपने नाम किया है. जिसमें वनडे में 6 और टी-20 फॉर्मेट में 1 ट्रॉफी शामिल है. वहीं श्रीलंका ने अब तक सबसे ज्यादा एशिया कप में हिस्सा लिया है. श्रीलंका ने अब तक कुल 15 बार एशिया कप के आयोजन में हिस्सा लिया है जबकि, भारत ने कुल 14 एडिशन में ही भाग लिया है. वहीं पिछली बार यूएई में हुए एशिया कप में श्रीलंका की टीम ने बाज़ी मारी थी।