तीन महीने के इंतजार के बाद, आखिरकार जोगबनी-सिलीगुड़ी ट्रेन पटरी पर लौटी!

Passenger TrainPassenger Train

जोगबनी से सिलीगुड़ी तक जाने वाली जोगबनी सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्प्रेस ट्रेन संख्या 15723 का परिचालन तीन महीने बाद गुरुवार से शुरू हुई। तकनीकी समस्या को लेकर जोगबनी से यह ट्रेन 12 एलएचबी कोच के साथ चली। जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।

15 नवंबर 2024 से लगातार पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे की ओर से जोगबनी सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्प्रेस ट्रेन को कुहासा और अन्य तकनीकी कारणों से नोटिस निकालर रद्द कर दिया जा रहा रहा था। यह ट्रेन 15 नवंबर से लगातार रद्द थी,जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

जोगबनी से पश्चिम बंगाल समेत पूर्वाेतर से जोड़ने वाली ट्रेन

दरअसल जोगबनी से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी सहित पूर्वाेत्तर राज्यों को जोड़ने वाली सीधी एकमात्र यही ट्रेन है। इस ट्रेन से न केवल अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज जिला के लोगों को सुविधा मिल रही है, बल्कि बड़ी संख्या में नेपाल के यात्री भी इस ट्रेन से यात्रा करते हैं।

बार-बार ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को परेशानी

इसके बावजूद जब से यह ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है, तब से ट्रेन चली कम और रद्द अधिक हुई है। बार बार ट्रेन के रद्दीकरण से आक्रोशित रेलवे आंदोलन से जुड़े संगठन की ओर से डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों को ट्रेन कैंसिलेशन न करने को लेकर आवेदन भी दिया गया।

ट्रेन का परिचालन शुरू होने से राहतरेलवे से जुड़े संगठन के लोग इस ट्रेन को हमेशा के लिए बंद करने की साजिश के तहत बार बार रद्द करने का कारण मान रहे हैं। करीब तीन महीने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू होने से सीमांचल के यात्रियों ने राहत की सांस ली।

whatsapp