‘आशिकी’ के बाद दीपक तिजोरी को नहीं मिली गर्लफ्रेंड, शिल्पा शिंदे को नहीं मिला बिग बॉस का फायदा
90 के दशक की ब्लॉकबस्टर और मदहोश कर देने वाले गानों वाली फिल्म ‘आशिकी’ से मशहूर होने वाले अभिनेता दीपक तिजोरी ने इस फिल्म में दोस्ती की ऐसी मिसाल कायम की थी, कि उन्हें फिल्म के बाद कोई गर्लफ्रेंड ही नहीं मिली।
लगभग एक साल पहले एक टीवी शो में दीपक ने कहा था कि फिल्म ‘आशिकी’ के बाद उन्होंने दोस्ती की ऐसी मिसाल बनाई, कि उसके बाद सब उनके दोस्त ही बने, कोई गर्लफ्रेंड नहीं बनी।
अपने काम से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले दीपक तिजोरी 28 अगस्त को अपना 63वां जन्मदिन बना रहे हैं। 28 अगस्त 1961 में मुंबई में जन्मे दीपक तिजोरी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
अभिनेता बनने की चाहत लेकर फिल्म इंडस्ट्री में आए इस अभिनेता को केवल साइड रोल ही मिले। मगर इसके बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।
दीपक तिजोरी ने 1988 में फिल्म ‘तेरा नाम मेरा नाम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। मगर 1990 में आई सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल मुख्य भूमिका में थे। इसमें दीपक ने राहुल रॉय के दोस्त का किरदार निभाया था।
अपने दौर में दीपक ने कई बड़े नामी अभिनेताओं के साथ काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें ‘तेरा नाम मेरा नाम’, ‘पहला नशा’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘आशिकी’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘क्रोध’, ‘फरेब, और ‘बादशाह’ शामिल हैं।
अभिनय के अलावा दीपक तिजोरी ने फिल्म निर्देशन भी किया है। वह ‘टॉम डिक और हैरी’, ‘ऊप्स’, ‘फॉक्स’ और ‘खामोशी – खौफ की एक रात’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।
वहीं, टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर हुईं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे भी आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं।
28 अगस्त 1977 में मुंबई में जन्मी यह अभिनेत्री अब तक कई टीवी शो में काम कर चुकीं हैं। ‘कभी आए न जुदाई’ से टीवी में कदम रखने वाली शिल्पा ‘बिग बॉस’ 11 की विनर भी रह चुकी हैं। मगर उनके बाद उनका करियर मानो थम सा गया।
वह बिग बॉस में मिली लोकप्रियता का फायदा नहीं उठा पाईं। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘मै बिग बॉस विनर हूं इस वजह से लोग मेरे साथ काम करें, मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहती।’
‘भाभी’, ‘संजीवनी’, ‘आम्रपाली’, ‘चिड़िया घर’, ‘देवों के देव…महादेव’ और ‘लापतागंज’ के अलावा वह ‘भाभी जी घर पर हैं’ जैसे शो में काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में भी भाग लिया है। शिल्पा शिंदे ने अभिनय के अलावा राजनीति में भी हाथ आजमाया था और वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं। हालांकि उनका राजनीतिक करियर ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.