भागलपुर के इंग्लिश में हुई बारिश ने 17 करोड़ 68 लाख की लागत से कराये गए कटाव रोधी कार्य की पोल खोल दी। दरअसल सबौर प्रखंड के इंग्लिश गाँव में बीते वर्ष गंगा किनारे तेज कटाव हुआ था जिसके बाद कई घर गंगा में समाहित हो गया था।
इसके बाद जल संसाधन विभाग ने कटाव रोधी कार्य के लिए 17 करोड़ 68 लाख रुपये दिए। गंगा किनारे जियो बैग डाल दिया गया अब बारिश होते ही ऊपर लगाई गयी बोरियां तास के पत्तों की मानिंद ढह गया। इसके बाद आनन फानन में फिर इंजीनियर द्वारा उस हिस्से में बोरी लगाया जा रहा है।
अब सवाल यह है कि आखिर जनता की गाढ़ी कमाई कब तक सरकार के अधिकारी पानी मे मिलाते रहेंगे। करोड़ों का काम का जब बारिश में यह हाल है तो आगे गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के बाद क्या हालात होंगे इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
जब हमारे संवाददाता ने जल संसाधन विभाग के इंजीनियर से इसको लेकर सवाल किया तो इंजीनियर जवाब नहीं दे पाए। ग्रामीणों में अब डर है कि कहीं इस बार फिर उनके आशियाने न उजर जाए।