एयरपोर्ट, मेट्रो के बाद राम मंदिर की भी सुरक्षा करेगी सीआईएसएफ, पढ़ें क्या है इस फोर्स की खासियत

cisf constable

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का काम जोरों पर है। कुछ ही महीनों में राम मंदिर का काम पूरा होने वाला है, जिसके बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा। राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर अहम फैसला लिया गया है। मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को दिया गया है। राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर लिए गए फैसले के बाद सीआईएसएफ चर्चा में है। आपको बताते हैं कि सीआईएसएफ की शुरुआत कब हुई थी और ये कहां-कहां अपनी सुरक्षा देती है।

क्या है सीआईएसएफ?

सीआईएसएफ का पूरा नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) है। संसद के एक अधिनियम के तहत 1969 में सीआईएसएफ की स्थापना की गई थी। बाद में इसे सशस्त्र बल बनाया गया। 3,129 कर्मियों के साथ शुरू हुए सीआईएसएफ में आज 1 लाख 70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी काम करते हैं। सीआईएसएफ का अपना फायर विंग भी है जो 104 संस्थानों को सेवाएं देता है।

क्या करती है CISF?

सीआईएसएफ संपत्ति और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के साथ-साथ परिसर के कर्मचारियों को सुरक्षा देता है। इसके अलावा सीआईएसएफ के पास अंतरिक्ष विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, हवाई अड्डे, दिल्ली मेट्रो, बंदरगाहों, ऐतिहासिक स्मारकों और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, बिजली, कोयला, इस्पात और खनन की भी सुरक्षा का जिम्मा है। फिलहाल सीआईएसएफ देशभर में 353 प्रतिष्ठानों को सुरक्षा कवर उपलब्ध करवा रहा है।

वीवीआईपी को भी सुरक्षा दे रहा सीआईएसएफ

नवंबर 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमलों के बाद निजी कॉर्पोरेट संस्थानों को सुरक्षा कवर देने के लिए सीआईएसएफ के कार्यक्षेत्र का विस्तार किया गया था। सीआईएसएफ, जेड प्लस, जेड, एक्स, वाई के रूप में भी कुछ वीवीआईपी लोगों को सुरक्षा दे रहा है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.