टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान रहे एमएस धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के 24 साल पूरे कर लिए हैं। वह भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 3 आईसीसी खिताब दिलाए। उनके जन्मदिन पर हम आपके लिए नीदरैलंड के एक ऐसे प्लयेर के बारे में बता रहे हैं, जिसका सीधा कनेक्शन एमएस धोनी से है।
एमएस धोनी से सीधा कनेक्शन रखने वाला ये क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि नीदलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रम जीत सिंह हैं, जो वनडे विश्वकप से पहले जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्लीफायर्स में कमाल की बैटिंग कर रहे हैं। नीदरलैंड ने पिछले मुकाबले में ओमान को हराया था, जिसमें विक्रमजीत सिंह ने शतक लगाया था। उनके शतक के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें विक्रमजीत सिंह का खास कनेक्शन एमएस धोनी के साथ निकाला है।
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9b19a3c6-f1f2-4f69-a415-f00ea51110da&ig_mid=9C8F14CE-4FB8-4EB2-9069-1063B13A6681
धोनी और विक्रमजीत की जर्सी का नंबर एक सा
आईसीसी द्वारा ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विक्रमजीत सिंह नंबर 7 की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। ये 7 नंबर की जर्सी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी पहनते थे। अपनी जर्सी को लेकर विक्रमजीत ने कहा कि ‘सोशल मीडिया पर कई लोग कमेंट्स करते हुए मुझे कहते हैं कि यह धोनी का नंबर है।’
विक्रमजीत सिंह को पसंद है 7 नबंर जर्सी
विक्रमजीत सिंह ने आगे कहा कि ‘सोशल मीडिया पर कई लोगों को नंबर 7 से लगाव है। मुझे 10 नंबर पसंद है। पर यह 10 नंबर की जर्सी मेरे टीम के साथी खिलाड़ी को मिल चुकी थी। मेरा दूसरा फेवरेट नंबर 7 था। मेरी जर्सी के पीछे की यही कहानी है। विक्रमजीत सिंह नीदरलैंड्स के लिए 24 वनडे मैचों में 795 रन बना चुके हैं।
धोनी के अलावा रोनाल्डो भी पहनते हैं 7 नंबर जर्सी
दरअसल, 7 नंबर धोनी का फेवरेट माना जाता है। उनका जन्मदिन भी 7 जुलाई को आता है। धोनी ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 7 नंबर की जर्सी पहनी थी। कैप्टन कूल के अलावा फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं। 7 नंबर की जर्सी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती है।