आखिर क्यों NDA को जनता फिर से मौका देगी?, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बताया ये कारण

GridArt 20240520 135317611

वैशाली के हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए 1920 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया जारी है. 10% से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं. वहीं हाजीपुर के करणपुरा बूथ पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी अपने मत का प्रयोग किया।

नित्यानंद राय ने एनडीए की जीत का किया दावा: इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि सभी सीटों पर एनडीए की भारी मतों से जीत होगी. हाजीपुर में भी 5 लाख से ज्यादा मतों से जीतेंगे और 40 में से 40 सीट बिहार में एनडीए जीतेगी. आज के दिन जो पांचवें चरण का मतदान हो रहा है, सभी सीटों पर जीत होगी।

“लोकतंत्र के महापर्व को धूमधाम से उल्लास के साथ मनाएं. सभी लोग मतदान में भाग लें. प्रधानमंत्री जी ने देश के लिए काम किया है. इस देश को श्री राम भी दिया है, उनका भव्य मंदिर भी बनवाया है तो आज राम किसी धर्म से नहीं मर्यादा और आदर्श से जुड़े हुए हैं.”-नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

‘हाजीपुर सीट से चिराग पासवान भारी मतों जीतेंगे’: केंद्रीय मंंत्री ने आगे कहा कि बहुत सारे ऐसे लोग जो विदेशों में रहते हैं, भले ही किसी भी धर्म के हो लेकिन आज भी वह राम के वंशज अपने को मानकर पूजा करते हैं. इस प्रकार से राम सबके हैं. बता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उनके सामने राजद की टिकट पर शिवचंद्र राम मैदान में हैं. वोट डालने के बाद नित्यानंद राय का दावा है कि हाजीपुर सीट से चिराग पासवान भारी मतों जीतेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.