JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद संजय झा पहुंचे पटना, बैंड-बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
जदयू के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा आज गुरुवार 4 जुलाई को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी स्वागत के लिए पहुंचे थे. संजय झा एयरपोर्ट से सीधे पार्टी कार्यालय के लिए रवाना हो गये. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया. संजय झा ने माना कि बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जे जरूरी है।
“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो हम पर विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. जिस तरह से लोकसभा चुनाव में हम लोगों का प्रदर्शन रहा है आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में भी हम लोग बेहतर प्रदर्शन करेंगे और बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे.”- संजय झा, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष
आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट मेंः विशेष राज्य के दर्जे पर संजय झा ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विशेष राज्य के दर्जे के लिए प्रस्ताव पारित किए गए हैं. विशेष राज्य के दर्जे या विशेष पैकेज की आवश्यकता बिहार को है. इसकी मांग हमने केंद्र सरकार से की है. संजय झा से जब सवाल किया गया कि जाति गणना आप लोगों ने करवाया आरक्षण का कोटा बढ़ाया, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया. अब क्या होगा, तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर हम लोग सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं।
संगठन को मजबूत किया जाएगाः संजय झा ने कहा कि जो बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं निश्चित तौर पर उसको पूरा करने की कोशिश हम लोग करते हैं. हम लोग जो आरक्षण का बढ़ा हुआ कोटा है निश्चित तौर पर उसको लागू करवाने की कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर हम लोग सुप्रीम कोर्ट भी गए हैं. उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी मिली है. बिहार में ही नहीं, बल्कि झारखंड सहित अन्य राज्यों में भी हम संगठन को और मजबूत करेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.