Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

World Cup से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम में भूचाल, Captain के बाद Head Coach भी बदल गए

BySumit ZaaDav

नवम्बर 18, 2023
GridArt 20231118 112046875

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो गया है। पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए भी प्रवेश नहीं कर सका है। पाकिस्तान के कई बड़े दिग्गजों ने पाकिस्तान की हार के लिए कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदार ठहराया था। इस दबाव में आकर बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी है। इसके बाद बाबर की जगह शाहीन अफरीदी को वाइट बॉल की कप्तानी सौंपी गई है। अब पाकिस्तान के कप्तान के बाद कोच भी बदल गए हैं। पाकिस्तान के नए हेड कोच पूर्व कप्तान मोहम्मद हाफिज को बनाया गया है।

कौन बने पाकिस्तान के नए हेड कोच

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को आगामी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में चुना गया है। फिलहाल, हफीज ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी तीन टेस्ट मैचों और न्यूजीलैंड में पांच टी20 मैचों में दोहरी भूमिका निभाते नजर आएंगे। पीसीबी ने पाकिस्तान कोचिंग स्टाफ के पोर्टफोलियो में बदलाव किया है। पीसीबी ने कहा कि सभी कोच राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करना जारी रखेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आगामी श्रृंखला के लिए नए हेड कोच मोहम्मद हफीज होंगे।

सुर्खियों में रहे थे मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद हफीज हाल ही में पीसीबी क्रिकेट तकनीकी समिति के हिस्सा थे। पूर्व ऑलराउंडर पाकिस्तान पुरुष टीम के हिस्सा थे, जिसने 2017 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में एक अनुभवी खिलाड़ी को टीम का हेड कोच बनाना पाकिस्तान टीम के लिए कितना फायदेमंद होता है, यह देखने वाली बात होगी। मोहम्मद हफीज हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में भी रहे थे। हफीज ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सेल्फिश कहा था। हालांकि बाद में इंग्लैंड के क्रिकेटर ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *