बिहार के बाद अब इस राज्य में भी लागू होगा पूर्ण शराबबंदी कानून! फिलहाल 17 शहरों में लीकर बैन

962980 sharab962980 sharab

बिहार के बाद देश का एक और राज्य शराबबंदी की तरफ बढ़ रहा है। आने वाले समय में इस राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून को सरकार लागू कर सकती है। सरकार ने फिलहाल राज्य के 17 शहरों में शराब पीने और बेचने पर बैन लगाया है। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे राज्य में इस कानून को लागू कर दिया जाएगा। इस पर बिहार के बाद यह दूसरा राज्य बन जाएगा जहां शराबबंदी होगी।

दरअसल, मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पक्ष और विपक्ष की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पहले चरण में शुक्रवार को राज्य के 17 शहरों में शराबबंदी का फैसला लिया है। 17 शहरों में उज्जैन नगर निगम भी शामिल है। मध्य प्रदेश में शराबबंदी शुरू से ही बड़ा मुद्दा रहा है। साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा गरमाया था।

शुक्रवार को मोहन यादव कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें सरकार ने यह फैसला लिया। सीएम ने कहा है कि जिन नगर निगम या ग्राम पंचायतों में शराबबंदी का फैसला लिया गया है, वहां अब दूसरी कोई दुकान नहीं खोली जाएगी और दुकानों को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। जिन जगहों पर शराबबंदी का एलान किया गया है उनमें से अधिकत धार्मिक स्थल हैं।

सीएम मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी पॉलिसी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। सरकार ने तय किया है कि धीरे-धीरे आगे जाकर राज्य शराबबंदी की तरफ बढ़े। बता दें कि जिन शहरों में शराबबंदी की गई है उसमें नगर निगम उज्जैन के अलावा पालिका मेहर, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर, ओरछा, चित्रकूट, अमरकंटक, महेश्वर, ओंकारेश्वर, मंडलेश्वर समेत कुछ ग्राम पंचायत भी शामिल हैं।

whatsapp