बीमा भारती के पूर्णिया से लड़ने के ऐलान के बाद पप्पू यादव ने कहा -, दुनिया छोड़ देंगे, लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे

GridArt 20240328 151148376

पूर्णिया सीट को लेकर महागठबंधन में घमासान छिड़ गया है. बीमा भारती ऐलान कर चुकी हैं कि इस सीट से वो आरजेडी के टिकट से चुनाव लडे़ंगी. इस पर बुधवार को कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दुनिया छोड़ देंगे, लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. कल से नामांकन शुरू हो जाएगा आपको पता चल जाएगा जब मैं नामांकन करूंगा. मैं सिर्फ इतना कहूंगा. कांग्रेस की विचारधारा पर हम चल रहे हैं, हम लालू जी से फिर एक बार बात करेंगे।

पप्पू यादव ने कहा कि पूरी दुनिया एक तरफ हो जाएगी तब भी हम पूर्णिया से अलग नहीं होंगे और ना ही दूर जाएंगे. कांग्रेस की विचारधारा मेरे लिए सर्वोपरि है. पूर्णिया की जनता खास तौर पर हर घर की मां और बेटी पप्पू यादव को अपना भाई, अपना बेटा बन चुकी हैं तो इसीलिए निर्णय कभी नहीं बदलता।

आगे उन्होंने कहा कि पूर्णिया के घरों में एक साल से आशीर्वाद यात्रा पर निकला हूं अभी भी आज भी लोगों से मिला हूं. हमें पूर्णिया के मां का बेटियों का बहनों का आशीर्वाद मिल चुका है. अब बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल चुका है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.