भाजपा की प्रचंड जीत के बाद JDU में बगावती तेवर दिखने शुरू, MP सुनील कुमार पिंटू हुए PM मोदी के मुरीद

FPpNRjjVgAAw169 e1701795129511

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में बीजेपी के स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद बिहार बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इस चुनाव परिणाम का ‘साइड इफेक्ट’ भी दिखने लगा है. चुनाव परिणाम आने के बाद जेडीयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं.

सुनील कुमार पिंटू ने सोमवार को कहा कि जिन चार राज्यों के चुनाव परिणाम आए, उसमें तीन राज्यों में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जो नारा दिया था ‘मोदी है तो मुमकिन है’, ‘मोदी है तो गारंटी है’ उस पर जनता ने मुहर लगाई है.

जेडीयू ने मांगा इस्तीफा

सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि  चुनाव के नतीजे ने यह बता दिया है कि मोदी पर जनता को भरोसा है, तभी तीन राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिला और इससे यह साबित होता है कि जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है. जेडीयू सांसद के इस बयान के बाद पार्टी में घमासान शुरू हो गया. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने पिंटू से इस्तीफा की मांग कर दी. नीरज ने कहा कि अगर सांसद को ‘मोदी है तो मुमकिन’ लग रहा है तो इस्तीफा दीजिए और बाहर आ जाइए. सांसद ने जेडीयू के नाम पर वोट लिया था, इसलिए अब समय कम ही बचा है, इस्तीफा दीजिए.

‘इंडिया’ गठबंधन में संवादहीनता है- सुनील कुमार पिंटू 

जेडीयू सांसद ने कहा कि कांग्रेस जिन सहयोगियों के समर्थन से वह राज्यों में खड़ी है, उन्हें नजरअंदाज कर रही है. बिहार में जेडीयू और आरजेडी, उत्तर प्रदेश में सपा और झारखंड में हेमंत सोरेन सभी को कांग्रेस नजरअंदाज कर रही थी और ये नतीजे उसी के कारण हैं. कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को आगे रखें, तभी 2024 में ‘इंडिया’ का भविष्य होगा. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन में संवादहीनता है. बड़े नेताओं से सलाह नहीं ली जा रही है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.