बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने पर अभ्यर्थी ने खाया जहर, स्थिति गंभीर

GridArt 20231004 203817161

पूर्णिया में 7 अक्टूबर को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने पर एक अभ्यर्थी ने जहर खा लिया है. अभ्यर्थी की हालत काफ़ी नाजुक बनी हुई है. जिसका इलाज पूर्णिया के जीएमसीएच में चल रहा है. अभ्यर्थी पटना के खान सर से ऑनलाइन क्लास कर पढ़ाई करता था. घरवालों और दोस्तों की मानें तो अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से डिप्रेशन में था. अभ्यर्थी पिछले 3 साल से सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित और फिजिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

वहीं, इस घटना के बाद से अभ्यर्थी के परिजनों का रो -रोकर है. बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे इस अभ्यर्थी की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है. सूरज बनमनखी के जीएलएम कॉलेज में एनसीसी का छात्र है।

बता दें कि 1 अक्टूबर, 2023 को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, 1 अक्टूबर को दोनों ही पालियों में एग्जाम लिया गया था, लेकिन लिखित परीक्षा में काफी संख्या में नकल करते हुए अभ्यर्थी पाए गए थे. इतना ही नहीं कई अभ्यर्थी इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस के साथ भी अलग-अलग जिलों में पकड़े गए थे. जिसे देखते हुए 1 अक्टूबर को ली गई परीक्षा को रद्द कर दिया गया. इस परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थी इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं. इसके साथ ही 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर, 2023 को निर्धारित परीक्षा भी अब अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.