लापता युवक के घर आकर दोस्त ने दिया मोबाइल और पर्स, कहा- अभी आ जाएगा, अगले दिन नहर से मिली लाश

GridArt 20240717 125749674

बिहार के रोहतास में शव बरामद होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के डेहरी इलाके का है. जहां एक 20 वर्षीय लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रोबेशनर डीएसपी कंचन राज तथा नगर थानाध्यक्ष शिवेन्द्र पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए है. मृतक युवक की पहचान लाला कॉलोनी निवासी साईकल मिस्त्री मुन्ना चौधरी के पुत्र वीर कुमार के रूप में हुई है. वह टोटो चलाने का काम करता था।

सोमवार दोपहर से था लापता: मिली जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय वीरू सोमवार दोपहर 12 बजे ही से ही लापता था. कल जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने परेशान होकर नगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इस बीच परिजन भी सोमवार को पूरे दिन उसकी खोजबीन करते रहे।

नहर में उपलाता मिला शव: वहीं, आज दोपहर उन्हें सूचना मिली कि पाश्चमी समानांतर नहर में एक शव उपलाता हुआ बरामद हुआ है. जिसके बाद परिजन तुरंत वहां भागकर पहुंचे और मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किसी तरह शव को नहर से बाहर निकाला, जिसके बाद परिजनों ने शव की पहचान की. शव की पहचान करते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।

‘साजिश के तहत मारा गया’: वहीं, मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि वीरू सोमवार से लापता था. इसी बीच उसका एक दोस्त घर पर आया और मोबाइल और पर्स देकर कहा कि वीरू ने मोबाइल और पर्स घर पर देने को कहा है. वह जल्दी घर आ जाएगा. इधर, मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. उसे एक सोची समझी साजिश के तहत मारा गया है. उसके दोस्तो ने ही उसकी हत्या की और शव को नहर में फेंक दिया है. हमें हर हाल में न्याय चाहिए।

“वीरू सोमवार को 12 बजे दिन से ही लापता था. काफी खोजबीन की गई पर वह नहीं मिला. इसी बीच उसका दोस्त घर पर आया और मोबाइल और पर्स देकर बोल गया बोला कि वीरू आ जायेगा. लेकिन वह नहीं आया. अगले दिन आहार से हमे उसका शव उपलाता मिला. हमें आशंका है कि उसकी हत्या की गई है. हमें इंसाफ चाहिए.” – विकास, मृतक के परिजन

‘पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा’: इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है. नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि, ”नहर से एक युवक के शव को बरामद किया गया है. मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. यह हत्या है या कुछ और अभी कहना जल्दबाजी होगा. पोस्टमार्टम व एफएसएल की रिपोर्ट आने पर ही खुलासा हो पाएगा.”

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts