बिहार के गया में डबल मर्डर केस में दो सगे भाई और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी गुजरात के सूरत में छुपे थे. पुलिस की विशेष टीम ने वहां की पुलिस से संपर्क स्थापित करके छापेमारी की और उनकी गिरफ्तारी कर ली है. आरोपित दोनों सगे भाई पर गया पुलिस के द्वारा 50-50 हजार का इनाम भी रखा गया था।
”दो युवकों की हत्या के मामले में गिरफ्तारियां की गई है. गुजरात के सूरत में छुपे अनंत कुमार और बाबू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इनकी मां को भी गिरफ्तार किया गया है. ये घटना करने के बाद सूरत में जा छुपे थे. आरोपित युवकों के खिलाफ 50-50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था.”- आशीष भारती, एसएसपी, गया
3 जून को हुई थी घटना : बता दें कि, बीते 3 जून को गया शहर के डेल्हा थाना अंतर्गत बड़की डेल्हा में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. वहीं, दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान दूसरे युवक की भी मौत हो गई. मृतकों की पहचान रवि कुमार और प्रिंस कुमार के रूप में की गई थी. बताया जा रहा है कि, रवि कुमार और बाबू कुमार ऊर्फ अभिषेक से अपने 50 हजार रूपए वापसी की मांग करने गया था. इसी क्रम में रवि पर चाकू से हमला किया गया. इस दौरान उसे बचाने प्रिंस कुमार आया तो उसे भी घायल कर दिया गया. इस घटना में दोनों की मौत हो गई।
वारदात के बाद गुजरात में छुपे थे : वहीं, घटना करने के बाद ये गुजरात में जा छुपे थे. गया पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. वहीं एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया था. विशेष टीम ने सूचना मिलने के बाद गुजरात के सूरत अंतर्गत पांंडेसारा हरि ओम नगर सोसाइटी में छापेमारी की और वहां छुपे अनंत कुमार और बाबू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों सगे भाई बताए जाते हैं. वहीं, इनकी मां को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपितों के खिलाफ 50-50 हजार का इनाम गया पुलिस के द्वारा रखा गया था।