भागलपुर। आदमपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज को पहुंची दो माह की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत न बताते हुए इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
इस्माईलपुर निवासी नीतू देवी की बड़ी बहन ने बताया कि उनकी छोटी बहन नीतू ने दो माह पहले पीएचसी में बच्ची को जन्म दिया था। बुधवार को आदमपुर स्थित एक निजी अस्पताल में बच्ची को दिखाने के लिए पहुंची। यहां पर डॉक्टर ने पीकू वार्ड में भर्ती करने के नाम पर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर ले जाने पर मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।