Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्ली के बाद बिहार में भी पटाखों पर बैन, पटना समेत इन शहरों के लोग दिवाली में नहीं कर पाएंगे आतिशबाजी

ByKumar Aditya

अक्टूबर 25, 2024
Crackers Ban scaled

दिल्ली के बाद बिहार में भी सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राजधानी पटना समेत कई अन्य शहरों में पटाखों पर बैन लगा दिया है। जिला प्रशासन ने पटाखों के बेचने और उसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है और सख्त हिदायत दी है। राज्य सरकार ने यह फैसला वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लिया है।

दरअसल, दिल्ली के बाद बिहार के कुछ शहरों का एक्यू लेबल तेजी से बढ़ा से जिसको ध्यान में रखते हुए राजधानी पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में पटाखे बैन कर दिए गए हैं। इन चार शहरों मे पटाखों के बेचने और इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। ऐसे में दिवाली के मौके पर इन शहरों के लोग इस बार आतिशबाजी नहीं कर पाएंगे। जिला प्रशासन की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है।

पटना जिला प्रशासन के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह फैसला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी के निर्देशों के तहत लिया गया है। पटाखों के फोड़ने से वायु और ध्वनि प्रदूषण में बढ़ोतरी होती है। जिससे जहरीले वायु प्रदूषक और धूल के कण वायुमंडल में फैलते हैं।

सरकार ने पटना, गया मुजफ्फरपुर और हाजीपुर को नॉन-अटेनमेंट शहरों की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में इन शहरों में पटाखे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे हालांकि अन्य शहरों में ग्रीन या इको फ्रेंडली पटाखों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की खरीद बिक्री या फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था।