मिड डे मील खाने के बाद आधा दर्जन छात्राएं बेहोश, अस्पताल में भर्ती, स्कूल छोड़कर भागे शिक्षक

GridArt 20240107 125851063

बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीडीखिली में मिड डे मील खाने के बाद आधा दर्जन छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. छात्राएं फूड प्वॉइजनिंग की वजह से अचानक बेहोश होने लगी, जिसे देख मौके से विद्यालय के कई शिक्षक फरार हो गए. आनन-फानन में सूचना मिलने पर परिजन और अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे और सभी छात्राओं को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए दुर्गावती पीएचसी में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है।

इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए दुर्गावती पीएचसी के चिकित्सक महमूद आलम ने बताया कि खाना खाने के आधे घंटे बाद बच्चे बेहोश होने लगे, लेकिन यह फूड प्वॉइजनिंग की वजह से हुआ है, या फिर कोई और वजह है. यह अभी स्पष्ट नहीं है. वहीं छात्राओं ने बताया कि खाने के कुछ घंटे बाद अचानक वे बेहोश होने लगी और स्कूल के शिक्षक उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जगह मौके से फरार हो गए. फिलहाल पूरा मामला जांच का विषय है. परिजनों ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.