Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लालू यादव पर ED की कार्रवाई के बाद विजय सिन्हा ने खूब सुनाया, चपरासी के क्वार्टर में रहने वाले करोड़ों के मालिक कैसे ?…

BySumit ZaaDav

अगस्त 1, 2023
GridArt 20230726 131519671

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की संपत्ति को ईडी द्वारा अटैच किये जाने को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ जहां जदयू के लोग लालू के समर्थन में उतर आए हैं, तो वहीं भाजपा के नेता लालू यादव पर आरोप लगा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह ने पूछा है कि ”चपरासी क्वार्टर में रहने वाले लालू यादव 150 करोड़ के महल तक कैसे पहुंचे?

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि लालू यादव द्वारा अर्जित की गई संपत्ति भ्रष्टाचार के जरिए है. यही कारण है कि आज जांच एजेंसी उसकी जांच कर रही हैं. संपत्ति के बारे में जानकारी मिल रही है तो संपत्ति जब्त की जा रही है. इसपर राजद के लोगों में बौखलाहट है. राजद के नेता इस मामले में तरह-तरह के बयान दे रहे हैं।

विजय सिन्हा ने कहा कि राजद के लोग इसको लेकर जो कुछ कह रहे हैं वह गलत बयानी कर रहे हैं. जो सच्चाई है वह सामने आ रही है. इसमें कहीं से भी मोदी सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. देश में कहीं भी अगर भ्रष्टाचार हुआ हो और उसकी संपत्ति मिलती हो, उसके आरोपी सामने आते हैं तो उन पर कार्रवाई होती हैं. जो जांच एजेंसी है वह स्वतंत्र है और स्वतंत्र रूप से इस तरह की कार्रवाई होती रहती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *