तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में करीब 8 वर्षों बाद स्नातक (सत्र 2020-23) के विद्यार्थियों को नियमित सत्र की डिग्रियां मिलेंगी। दरअसल, राजभवन के निर्देश के बाद टीएमबीयू में लगातार परीक्षाएं हो रही है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश के बाद जो परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया था। उस अनुसार परीक्षा विभाग ने परीक्षाओं का संचालन कराया। हालांकि परीक्षाओं के बीच कम अवधि रही, लेकिन सत्र नियमित होने से विद्यार्थियों ने भी राहत की सांस ली है।
परीक्षा के साथ-साथ मूल्यांकन का प्रयोग
इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा ने कहा कि टीएमबीयू का सत्र नियमित करना चुनौती थी, लेकिन कुलपति के निर्देशन में पहली बार स्नातक की जो परीक्षाओं का संचालन हो रहा है। परीक्षा खत्म होते हुए उसे मूल्यांकन केंद्र भेज दिया जा रहा है। परीक्षा के साथ मूल्यांकन कार्य भी अलग-अलग मूल्यांकन केंद्रों पर चल रहा है। इससे विधि से ही सब्सिडियरी की परीक्षा शुरू होते-होते आनर्स की परीक्षाओं का कॉपी मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया।
जिन कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हुआ, उसे टेबुलेशन में भेजकर रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। कई बार नौकरियों में लेट सत्र के कारण अभ्यर्थियों का मामला फंस जाता था। दरअसल, स्नताक या पीजी की जो डिग्रियां मिलती है, उसमें सत्र तो सही लिखा रहता है, लेकिन जो अंक पत्र दिया जाता था। उसमें अंक पत्र की जारी तिथि और वर्ष सत्र से मेल नहीं खाते थे।
इस कारण कई बार अंक पत्र पर सवाल भी खड़े हो जाते थे। इसके बाद ऐसे अभ्यर्थियों को कई बार परीक्षा नियंत्रक स्तर से सत्यापन कर पत्र दिया जाता है, ताकि नौकरी में आगे परेशानी नहीं हो। छात्र संगठनों की मुख्य मांगों में से एक नियमित सत्र था। इस लेकर कई बाद हंगामा और विवाद की स्थिति होती थी। इस बार नियमित सत्र हो जाने से विद्यार्थियों के लिए साल भी बचेगा। अन्यथा उनका एक से दो साल सत्र के चक्कर में ही बर्बाद हो जाता था।
टीएमबीयू के स्नातक पार्ट तीन का रिजल्ट इस महीने के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। सत्र नियमित करने का प्रयास में परीक्षा के साथ मूल्यांकन शुरू हो गया है।
टीएनबी कॉलेज में पार्ट-2 के बाद तुरंत बाद पार्ट-3 की परीक्षा शुरू कर दी गई थी ताकि उसका जल्द रिजल्ट निकालकर सत्र नियमित कर दिया जाये। राजभवन व शिक्षा विभाग के निर्देश पर ये काम किये जा रहे थे। जानकारी हो कि टीएनबी कॉलेज में आर्ट्स, मारवाड़ी कॉलेज में साइंस और कॉमर्स की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है। अंगीभूत कॉलेज के शिक्षक तथा संबद्ध कॉलेजों के भी शिक्षक इसमें शामिल हैं। टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि अक्टूबर महीने के अंत तक तीनों संकाय विज्ञान व कॉमर्स के रिजल्ट तो और पहले ही निकलेंगे।
सत्र नियमित करना विवि के लिए चुनौती थी, परीक्षा विभाग के साथ विवि और कॉलेज कर्मियों, शिक्षकों की टीम वर्क के कारण ही यह संभव हो पाया है। इसे आगे जारी रखने को लेकर और कई प्रयास हो रहे हैं।
– प्रो. जवाहर लाल, कुलपति टीएमबीयू