संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को पास करने के लिए धैर्य और लगातार मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी असफलता से हार नहीं मानी और आखिरकार वह सफलता की इबादत लिखने में कामयाब रहे. जिस शख्स की आज हम बात कर रहे हैं, उनका नाम शांतप्पा कुरुबारा (Shantappa Kurubara) हैं. वह पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की नौकरी (Sarkari Naukri) करते हुए यूपीएससी की परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं.
हंगली जिले के अंतर्गत श्रीरामपुरा पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर शांतप्पा कुरुबारा (Shantappa Kurubara) ने कन्नड़ में सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा-2023 लिखी. साथ ही कन्नड़ में साक्षात्कार में भाग लिया और सीएसई में 644 रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा को पास की. कर्नाटक बोर्ड II PU यानी कक्षा 12वीं में दो बार असफल होने के बाद शांतप्पा यूपीएससी एग्जाम को क्रैक करने के लिए यहां तक पहुंच पाएं हैं.