TrendingViral News

घर में भी झगड़ने के बाद Lufthansa Airlines में झगड़ने लगे पति-पत्नी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

विमान में मियां-बीवी के बीच ऐसी लड़ाई हुई कि उसे जाना था बैंकॉक पर वो फ्लाइट पहुंच गई दिल्ली। बुधवार को म्यूनिख से बैंकॉक के लिए उड़ान भरने वाली Lufthansa Airlines की एक विमान को यात्री के व्यवहार की वजह से रास्ता बदलना पड़ा और विमान दिल्ली पहुंच गई। सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि विमान को दिल्ली लाने का फैसला केबिन क्रू की शिकायत के बाद लिया गया। केबिन क्रू के सदस्यों ने विशेष तौर से पति और पत्नी के बीच हो रही लड़ाई की शिकायत की थी।

दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात उड़ान सुरक्षा कर्मियों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, ‘पति-पत्नी के बीच लड़ाई क्यों हुई इसकी जानकारी अब तक नहीं लग पाई है। लेकिन पति-पत्नी के बीच लड़ाई की वजह से ही फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा।’ हालांकि, इस विमान को उड़ा रहे पायलट ने पहले पाकिस्तान के नजदीक प्लेन को लैंड करने की इजाजात मांगी थी लेकिन पायलट के आग्रह को ठुकरा दिया गया। पाकिस्तान के नजदीक विमान को क्यों उतरने की इजाजत नहीं दी गई अभी इसके बारे में पता नहीं चल सका है।

लुफ्थांसा की विमान संख्या (LH772) को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय Indira Gandhi International (IGI) हवाईअड्डे पर पर उतरने की इजाजत दी गई गई थी। पायलट ने ATC से संपर्क कर बात विमान में यात्री के गलत व्यवहार के बारे में जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि विमान के अंदर जर्मन युवक औऱ उसकी थाई पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी।

एक अधिकारी ने कहा कि पहले पत्नी ने अपने पति के खराब व्यवहार की शिकायत पायलट से की थी। महिला ने पायलट से कहा था कि उसके पति उसे धमकी दे रहे हैं और फिर उन्होंने पायलय से हस्तक्षेप की मांग की थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के उतरने के बाद CISF के जवान कपल और फ्लाइट क्रू कपल से बातचीत कर रहे हैं।

दिल्ली पहुंचने के बाद जर्मन नागरिक को विमान से उतार लिया गया। Directorate General of Civil Aviation (DGCA) के अधिकारी ने कहा कि एय़रलाइन अब जर्मन एंबेसी से संपर्क कर यात्री के बारे में बातचीत कर रहा है। हालांकि, यात्री ने माफी मांग ली है। DGCA ने न्यूज एजेंसी को बताया है, ‘यात्री को भारत में Enforcement Agencies के हवाले किया जाएगा या फिर उसे माफ कर फिर से जर्मनी भेज दिया जाएगा? अभी इसपर फैसला नहीं लिया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी