पाकिस्तान जाकर पत्नी द्वारा दोस्त से निकाह करने पर बोले अरविंद, ‘अंजू अभी भी मेरी पत्नी, कानूनन नहीं कर सकती दूसरी शादी’

GridArt 20230728 122425210

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक दूरदराज के गांव में अपने फेसबुक मित्र से मिलने के लिए गई अंजू के पति अरविंद ने कहा है कि अंजू दूसरी शादी नहीं कर सकती क्योंकि कानूनन अब भी वह उसकी पत्नी है। उन्होंने कहा कि कागजों में अंजू अब भी उसकी पत्नी है और तलाक के बिना वह दूसरी शादी नहीं कर सकती। अंजू के पति अरविंद ने कहा “अंजू ने कहा है कि उसने तीन साल पहले दिल्ली में तलाक के कागजात जमा कर दिए हैं, लेकिन मुझे अभी तक अदालत से कोई समन या नोटिस नहीं मिला है। कागजों पर, वह अभी भी मेरी पत्नी है। वह किसी और से शादी नहीं कर सकती। सरकार को मामले की जांच करनी चाहिए।”

‘सरकार को उसके पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों की भी जांच करनी चाहिए’

उन्होंने कहा कि सरकार को उसके पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों की भी जांच करनी चाहिए ताकि पता चल सके कि उसने पाकिस्तान यात्रा के लिए कौन से फर्जी दस्तावेज दिये थे। अरविंद ने कहा, ‘‘अंजू ने मुझे वीज़ा प्रक्रिया पूरी करने के बारे में सूचित नहीं किया।’’ उन्होंने कहा कि अंजू के भारत वापस लौटने के बाद वह इस मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराएंगे। अरविंद ने कहा कि उनकी बेटी ने अंजू को अपनी मां मानने से इनकार कर दिया है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर बच्चे उसे स्वीकार करते हैं तो वह उसके साथ घर बसाने को तैयार हैं अन्यथा नहीं। जब उनसे पूछा गया कि अंजू के बारे में दावा किया जाता है कि वह मानसिक रूप से परेशान और सनकी है, अरविंद ने कहा कि वह काम के कारण तनाव में रहती थी लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठाएगी।

अंजू की पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला से 2019 में हुई थी दोस्ती 

उन्होंने कहा कि अंजू अगर कुछ करने का इरादा रखती है तो वह उसे पूरा करके ही रहती है। उन्होंने कहा कि उनदोनों की यह ‘अरेंज्ड मैरिज’ थी और बच्चों के साथ उसकी अच्छी बनती थी। अरविंद ने कहा कि सरकार को अंजू का वीजा और पासपोर्ट रद्द कर देना चाहिए। अंजू (34) का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी। वह और पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला (29) 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने। अंजू ने पाकिस्तान के आदिवासी खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में नसरुल्ला से मिलने के लिए वैध पाकिस्तानी वीज़ा पर यात्रा की है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.