नेपाल और बिहार में हो रही भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं। बिहार के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी पटना और सुपौल समेत कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। बाढ़ से प्रभावित लोग सुरक्षित स्थानों पर पनाह ले रहे हैं।
भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में बाढ़ का संकट पैदा हो गया है। बागमती, कमला बलान, भूतही बलान और ललबकिया नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गयी। अगले 24 से 48 घंटे में गंगा, गंडक और अधवारा के भी लाल निशान पार कर जाने की संभावना है। समस्तीपुर और बक्सर में गंगा उफान पर है।
वहीं, कोसी के वीरपुर बराज का जलस्तर इस साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। केवल 24 घंटे में यहां 60 हजार क्यूसेक से अधिक पानी बढ़ गया है जबकि गंडक नदी का जलस्तर वाल्मिकीनगर बराज पर लगभग 40 हजार क्यूसेक तक बढ़ा। दोनों स्थानों पर इनका जलस्तर बढ़ ही रहा है।
बागमती और कमला बलान का जलस्तर 24 घंटे में सवा 2 मीटर से अधिक बढ़ गया है जबकि भूतही बलान के जलस्तर में 24 घंटे में एक मीटर से अधिक और ललबकिया के जलस्तर में डेढ़ मीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।