जगदानंद के बाद अब अशोक चौधरी भड़के, कहा – बड़ा-बड़ा टीका लगाते हैं, रुद्राक्ष पहनते हैं…

GridArt 20230908 124314311

बिहार में अब टीका और रुद्राक्ष को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि तिलक लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया. अब जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरीने टिप्पणी की है. अशोक चौधरी ने कहा कि जो लोग आज भगवान राम की परछाई में देश में राजनीति कर रहे हैं और बड़ा बड़ा टीका लगाते हैं, रुद्राक्ष पहनते हैं. उनको ठीक से देवी पुराण और रामायण याद नहीं होगा. सिर्फ भगवान राम की छाया में इस देश में राजनीति कर रहे हैं।

अशोक चौधरी ने प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान यह बातें कहीं. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ तोड़ने का काम करते हैं. ठीक से हिंदू धर्म को समझते भी नहीं हैं. धर्म पर विश्वास करना और राजनीति दोनों अलग-अलग चीजें हैं. हम धर्म पर विश्वास कर सकते हैं, लेकिन हम देश की जनता के प्रति कितने जवाबदेह हैं उसका भी आकलन देश और प्रदेश की जनता करेगी।

जेडीयू नेता ने कहा कि बीजेपी ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सत्ता हासिल की लेकिन नौ साल से इस पर कुछ नहीं बोल रही है. भगवान राम, राम मंदिर के निर्माण और कैसे देश में हिंदुत्व ताकत मजबूत हो सिर्फ इस पर बात करती रही है. सिर्फ धर्म पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. धर्म हर व्यक्ति का अपना अधिकार है. बहुत लोग हिंदू से मुस्लिम हो जाते हैं और मुस्लिम से हिंदू हो जाते हैं. उनका ये विशेषाधिकार है. भारत धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां सबको बराबर का सम्मान है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts