बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षकों की करतूत से पूरा शिक्षा महकमा शर्मसार हो रहा है। पिछले दिनों जमुई में सरकारी स्कूल का हेडमास्टर शराब के नशे में धुत होकर अश्लील गानों पर कमर हिलाते नजर आया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सख्त एक्शन लेते हुए शिक्षक को सस्पेंड कर दिया था। अब मुजफ्फरपुर में ही ऐसा ही एक मामला सामने आया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस शराबी हेडमास्टर पर भी एसीएस एस. सिद्धार्थ एक्शन लेंगे?
दरअसल, बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल बीत गए हैं लेकिन शराब के शौकीन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आम लोगों की कौन कहे सरकारी कर्मी भी इसमें कहीं पीछे नहीं हैं। मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरकारी स्कूल का हेडमास्टर शराब पीकर स्कूल पहुंच गया और जब उससे पूछताछ की गई तो कहने लगा कि वह छुट्टी पर है और पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, औराई प्रखंड के विशनपुर जगदीश राजकीय प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर जयकिशुन बैठा बुधवार को शराब पीकर नशे की हालत में स्कूल पहुंच गए। जब लोगों ने उन्हें शराब के नशे में पकड़ा तो खुद के छुट्टी पर होने की बात कहने लगे। मामला बढ़ता देश हेडमास्टर साहब वहां से फरार हो गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में हेडमास्टर ने खुद स्वीकार किया है कि वह रोज नहीं पीता बल्कि कभी कभार पी लेता है। ग्रामीणों का कहना है कि हेडमास्टर हर दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचता है और छात्र-छात्राओं को परेशान करता है। ग्रामीणों ने कहा कि हेडमास्टर के इस आचरण से स्कूली छात्र-छात्राओं पर बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ऐसे शिक्षक के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है और कहा है कि ऐसे शिक्षकों के कारण पूरा शिक्षा विभाग शर्मसार हो रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.