भागलपुर : लोजपा के टिकट पर 2005 मे भागलपुर विधानसभा चुनाव लड़ चुके रजनीश कुमार साह भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।भाजपा क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष पांडे ने पार्टी का पट्टा एवं अंगवस्त्र पहनाकर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आमजन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति स्वतः स्फूर्त भाव से सम्मान है। भारत के अंदर केवल भारतीय जनता पार्टी ही कैडर आधारित पार्टी है। यह पार्टी वर्तमान में पूरे देश में अपना सर्वव्यापी और समावेशी स्वरूप बनाने में सफल रही है।
भाजपा मे शामिल होने पर रजनीश कुमार साह ने कहा कि 2014 से जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, उन्हें जिस तरह का प्यार और समर्थन मिला है और जिस तरह की उपलब्धियां पीएम मोदी ने हासिल की हैं, मुझे लगता है कि यह बहुत प्रेरणादायक है। मेरा लक्ष्य उनके नक्शेकदम पर चलना है और भाजपा के लिए जो भी छोटा योगदान हो सके, वह करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा।
भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अभय वर्मन ने रजनीश कुमार साह का स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी मे मजबूती मिलेगी जिसका परिणाम 2025 विधानसभा चुनाव मे दिखेगा।
पार्टी मे शामिल होने पर अभय घोष सोनू, राजकिशोर गुप्ता,आरती यादव,आलोक सिंह,वंदना तिवारी, अंजना प्रकाश, उमाशंकर,योगेश पांडे,नितेश सिंह,राजेश टंडन, रूपा साह, डोली मंडल,श्वेता सुमन अभिमन्यु राम,अश्वनी जोशी मौन्टी,उमा भूषण तांती, निरंजन चन्द्रवंशी, आशीष सिंह, दीपक साह, अमृतलाल,सोमनाथ शर्मा,जिला मीडिया प्रमुख प्राणिक वाजपेयी ने हर्ष व्यक्त किया।