Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Mann Ki Baat सुन सांसद रवि किशन ने PM मोदी के लिए कही ऐसी बात, सुनकर कहेंगे- दिल छू लिया

BySumit ZaaDav

नवम्बर 26, 2023
GridArt 20231126 160049039

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का रविवार को 107वां एपिसोड प्रसारित किया गया। इस मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए गोरखपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोई कमी नहीं छोड़ी। सासंद रवि किशन ने खुद गिरधारगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठकर PM मोदी के मन की बात सुनी। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं मन की बात सुनने के बाद सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री आज से पहले न कोई हुआ और न ही आगे होगा।

मन की बात को सकारात्मक और मार्गदर्शक बताया

सांसद रवि किशन ने कहा प्रधानमंत्री मोदी देश ही नहीं, विदेशों में भी अपनी कार्यशैली के लिए लोकप्रिय हैं। ऐसा प्रधानमंत्री पहले न कोई हुआ, न आगे होगा। आज देशवासी उनके मन की बात सुन रहे हैं और सिर्फ सुन ही नहीं रहे हैं, उसे आत्मसात भी कर रहे हैं। आमजन पर इसका काफी सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। नि:संदेह प्रधानमंत्री मोदी हम सभी के अभिभावक और मार्गदर्शक हैं। एक ऐसा प्रतिभाशाली और आध्यात्मिक, दूरदर्शिता वाला मार्गदर्शक पाकर देशवासियों का जीवन सफल हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह देश ही परिवार है और यहां की जनता उस परिवार के सदस्य है। उनके मन की बात कार्यक्रम सिर्फ देश में ही विदेशों में भी सुनी जा रही है और लोग इस पर अमल भी कर रहे हैं।

सांसद ने मोदी-योगी राज के विकास कार्य गिनवाए

सांसद रवि किशन ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने अपनी कार्यशैली से यह साबित किया है कि भारतीय जनता पार्टी आमजन की पार्टी है। जनता की सेवा सर्वोपरि रखती है। प्रधामंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूरे देश और प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। चारों ओर सड़कों का जाल बिछ चुका है। रेलमार्ग, वायुमार्ग सहित यातायात के साधनों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, बिजली सभी क्षेत्रों में लगातार कार्य किए जा रहे हैं, जिससे आमजन के जीवन स्तर में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। गौरतबल है कि आज मन की बात कार्यक्रम के 107वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने 26 नवंबर 2011 को मुंबई में हुए आतंकी हमले और उसमें शहीद हुए जवानों को याद किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *