World Cup हारने के बाद 5 सीनियर खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी! नहीं खेल पाएंगे अगला ODI विश्व कप
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से बदल जाएगी। इस हार से भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। जो टीम पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रही थी, फाइनल में वह फ्लॉप हो गई, इसका खामियाजा देश के 140 करोड़ क्रिकेट फैंस को भुगतना पड़ा है। लेकिन विश्व कप हारने के बाद टीम में बड़ी बदलाव होने वाली है। भारत के 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसका यह आखिरी विश्व कप फाइनल था। ऐसे में भारत के कई सिनियर खिलाड़ी आपको अगले विश्व कप में खेलते नहीं दिखेंगे।
रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास
भारत के कप्तान रोहित शर्मा अभी ही 36 साल के हो गए हैं। अगले वनडे विश्व कप तक वह 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में विश्व कप हारने के बाद रोहित शर्मा कभी भी क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। यह उनका आखिरी विश्व कप था। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी यह आखिरी वनडे विश्व कप हो सकता है। अपनी गेंद से कोहराम मचाने वाले खिलाड़ी मोहम्मद शमी 33 साल के हो गए हैं। अगले वनडे विश्व कप तक वह 37 साल के हो जाएंगे, ऐसे में उनका भी यह आखिरी विश्व कप हो सकता है।
The finest stars of #CWC23 form the Team of the Tournament 🤩
How good is this unit? 🔥
✍️: https://t.co/WBmJnsdZ0e pic.twitter.com/rS0NoG7GTn
— ICC (@ICC) November 20, 2023
रविचंद्रन अश्विन लेंगे संन्यास
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का भी यह आखिरी वनडे विश्व कप हो सकता है। जडेजा अभी ही 34 साल को हो जाएंगे और दिसंबर में 35 साल के हो जाएंगे। ऐसे में अगले वनडे विश्व कप तक वह 39 साल के होने वाले होंगे, ऐसे में उस समय तक उनका खेलना मुश्किल है। इस तरह जडेजा का भी यह आखिरी विश्व कप हो सकता है। भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने विश्व कप से पहले ही कहा था कि यह उनका आखिरी विश्व कप होने वाला है। वह अभी ही 37 साल के हो गए हैं, ऐसे में वह कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
🇮🇳 x 6
🇦🇺 x 2
🇳🇿 🇿🇦 🇱🇰 x 1Presenting the #CWC23 Team of the Tournament 👉 https://t.co/wgt51aC4CA pic.twitter.com/X6PJVNZHdq
— ICC (@ICC) November 20, 2023
कोहली भी बोल सकते हैं अलविदा
इस सूची में शामिल आखिरी खिलाड़ी के नाम पर आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन संभावना है कि इस दिग्गज खिलाड़ी का भी यह वनडे विश्व कप आखिरी ही था। यह खिलाड़ी हैं भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली। विराट कोहली भले ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन वह 35 साल के हो गए हैं। अगले वनडे विश्व कप तक वह 39 साल के हो जाएंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले विश्व कप तक वह भी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.