शादी के बाद अपने दूल्हे के साथ वोट डालने पहुंची दुल्हन, अधिकारियों ने नए जोड़े का किया स्वागत

GridArt 20240419 094220649

जमुई: जमुई लोकसभा क्षेत्र के अतर्गत आने वाले शेखपुरा विधानसभा में भी मतदान जारी है. इस दौरान एक मतदाता लोगों के बीच आकर्षण और चर्चा का विषय बनी रही. मतदान केंद्र 68 पर नव विवाहित महिला अपने पति के साथ मतदान डालने पहुंची. अधिकारियों ने नई जोड़ी का स्वागत किया. साथ ही नई नवेली दुल्हन ने वोट डालकर देश के विकास में अपना योगदान दिया।

शादी के बाद वोट कास्ट करने पहुंची दुल्हन: वोट कास्ट करने के बाद नव दंपत्ति ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. दुल्हन शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के चक दीवान मोहल्ला निवासी सुष्मिता कुमारी ने अपने पति प्रदीप कुमार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. बीती रात्रि ही दोनों का हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ है।

लोगों से मतदान करने की अपील: सुबह विदाई से पहले सुष्मिता कुमारी वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंच गई. यह मतदान, केंद्र के साथ-साथ अन्य जगहों पर चर्चा का केंद्र बना रहा. इसके साथ ही शेखपुरा विधानसभा के बूथ संख्या 83 पर हाल ही में विवाहित निशा कुमारी अपने पति प्रेम कुमार के साथ मतदान करने पहुंची और काफी उत्साहित दिखीं।

शांतिपूर्ण चल रहा मतदान: उन्होंने बताया कि हमारा पहला वोट महिला सशक्तिकरण के नाम एक महिला को सुरक्षा से ज्यादा और क्या चाहिए. वहीं जिले में अब मतदान करने वाले लोगों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. अपने घर के काम जल्दी-जल्दी निपटाकर मतदान करने केंद्र पर पहुंच रहे हैं।

शेखपुरा में सिर्फ शाम 6 बजे तक मतदान: नक्सल प्रभावित होने के कारण जमुई लोकसभा सीट के जमुई, झाझा, सिकंदरा, चकाई और तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग सुबह 7:00 बजे से चल रही है और शाम 4 बजे तक समाप्त हो जाएगी. सिर्फ शेखपुरा जिले के विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा में वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.