भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। एक नवविवाहिता ने शादी के महज चार दिन बाद ही अपने प्रेमी को ससुराल बुला लिया, वह भी रिश्ते में “भाई” बताकर। लेकिन जब असल मंशा सामने आई, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
18 अप्रैल को हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, युवती की शादी 18 अप्रैल को परंपरागत रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद वह अपने ससुराल पहुंची, लेकिन वहां आने के कुछ ही दिनों में उसने अपने पुराने प्रेमी को ससुराल बुला लिया। परिजनों के सामने उसे भाई बताकर घर के भीतर ले आई।
पति को छोड़ प्रेमी संग जाने की जिद
हालात उस वक्त बिगड़ गए जब युवती ने पति और ससुराल वालों के सामने अपने प्रेमी के साथ जीवन बिताने की जिद शुरू कर दी। इसके बाद मौके पर युवती के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। ससुराल में हंगामे और नोकझोंक का माहौल बन गया।
ससुराल वालों ने उठाया बड़ा कदम
काफी समझाने-बुझाने के बाद भी जब युवती अपने फैसले से नहीं डिगी, तो ससुराल वालों ने उसे रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने अपने प्रेमी के साथ ससुराल छोड़ दिया।
क्या कहता है समाज?
इस मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शादी से पहले ही प्रेम संबंध था, लेकिन इसकी जानकारी दोनों परिवारों को नहीं थी। अब यह मामला पारिवारिक प्रतिष्ठा से लेकर सामाजिक बहस का विषय बन गया है।
तथ्य संक्षेप में:
- स्थान: सुल्तानगंज, भागलपुर
- शादी की तारीख: 18 अप्रैल 2025
- घटना: शादी के बाद प्रेमी को “भाई” बनाकर ससुराल बुलाना
- परिणाम: युवती ने पति को छोड़ा, प्रेमी के साथ चली गई