नीतीश से मुलाकात के बाद लालू-तेजस्वी से मिलेंगे डी राजा, I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग पर कह दी बड़ी बात
इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। सीपीआई के महासचिव डी राजा ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और मंगलवार को वे दिल्ली जाने से पहले लालू प्रसाद और तेजस्वी से भी मुलाकात करेंगे हैं। इससे पहले डी राजा ने कहा कि इंडिया गठबंधन में समझौते के बाद उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्यासी उतारेगी।
पटना पहुंचे डी राजा ने कहा है कि सीपीआई इंडिया गठबंधन के साथ एकजुट होकर हम बीजेपी के खिलाफ चुनाव लडेंगी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और कई विषयों पर चर्चा भी हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने से पहले आज वे तेजस्वी यादव से भी मुलाकात कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। कल नीतीश कुमार से औपचारिक मुलाकात हुई थी।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन पूरी तरह से एकजूट है। BJP और पीएम मोदी जो चाहते हैं वो पूरा नहीं होने वाला है। हमलोगों का एक ही संकल्प है BJP को हराना। देश की जनता के साथ जो धोखा हो रहा है, उन्हें सबक सिखाना है। सीट बंटवारे का मुद्दा बहुत जल्द सुलझेगा। इसके बाद CPI बिहार में अपने उम्मीदवार उतारेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बाबत बात हुई है।
बहुत अच्छे माहौल में सीट बंटवारे पर चर्चा हुई है और Bjp को हराना पहला मकसद है। CPI को भी सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलेगी इसका भरोसा है। वहीं नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी के सवाल को डी राजा टाल गए और कहा कि ये सारी चीजें INDIA गठबंधन की बैठक में आम सहमति से तय होगी। बीजेपी को हराना हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.