पूर्णिया। इस्तीफा देने के बाद भी शिवदीप लांडे अभी तक आईजी आवास में डटे हैं। इस्तीफा देने के बाद वह दफ्तर नहीं आए हैं लेकिन अभी तक आवास खाली नहीं किया है। अपनी कार्यशैली से चर्चित पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे के इस्तीफे के बाद उनका एक वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहा है। इसमें एक बुजुर्ग उनके सरकारी आवास पर रुआंसा चेहरा के साथ मिलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से साझा किए इस वीडियो पर उन्होंने लिखा है कि बुजुर्ग का उनसे रोकर मिलने का वह पल उनके लिए काफी भावुक था।
ये वीडियो शिवदीप लांडे ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि, ‘इन आंसूओं को यूं ही जाया नहीं जाने दूंगा, ये मेरे लिए भावुक पल है, मेरी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई’
आईपीएस लांडे ने हाल ही में इस्तीफा दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि, मैं बिहार में ही रहूंगा। ये भी कहा कि, राजनीति में नहीं जाऊंगा।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग उनके इस्तीफे की खबर सुनने के बाद सरकारी आवास पर मिलने पहुंचा है। शिवदीप लांडे अपने कमरे से निकलकर इंतजार कर रहे बुजुर्ग से मिलने आते हैं। शिवदीप लांडे के इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट आए हैं।
IG बनाए जाने के 2 हफ्ते बाद दिया इस्तीफा
हाल ही में बिहार कैडर के आईपीएस शिवदीप लांडे ने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। कुछ दिनों पहले ही उन्हें तिरहुत रेंज से हटाकर पूर्णिया आईजी बनाया गया था। आईजी बनाए जाने के 2 हफ्ते बाद ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा था कि ‘ मैं बिहार में ही रहूंगा, आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी।
2006 बैच के IPS हैं लांडे
शिवदीप लांडे 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे हैं। लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। बिहार कैडर में रहने के दौरान उन्होंने बिहार के पटना, अररिया, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में बतौर एसपी रह चुके हैं। पटना सेंट्रल के एसपी के रूप में वे काफी लोकप्रिय थे।