‘मेरे इस्तीफे के बाद ….’, चुनाव लड़ने को लेकर शिवदीप लांडे का आया फाइनल जवाब

IMG 4377 jpegIMG 4377 jpeg

बिहार के पूर्णिया के आईजी शिवदीप लांडे ने बीते गुरुवार को फेसबुक पोस्ट पर इस्तीफे का एलान कर सभी लोगों को चौंका दिया था। शिवदीप लांडे को काफी तेज तर्रार और कड़क अधिकारी माना जाता है। शिवदीप लांडे वैसे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं लेकिन बिहार में उनके समर्थक बहुत हैं। ऐसे में मीडिया में उनके चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं।

दरअसल, आईजी शिवदीप पांडे ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा है कि कुछ मीडिया खबरों में मुझे कुछ राजनीतिक दल से जुड़ने की बात कही और लिखी जा रही है, जो कि पूरी तरह से गलत है, ना मेरी किसी पार्टी से कोई बात हुई है और ना ही मैं किसी पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं। सर्वप्रथम मैं पुरे दिल से सभी का आभार प्रकट करना चाहता हूं।

क्योंकि कल से मुझे जो प्यार और प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है, वह मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरे कल के त्यागपत्र के बाद से कुछ मीडिया वाले इस संभावना को तलाशने में लगे हैं कि शायद मैं किसी राजनितिक पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं।इसके आगे उन्होंने लिखा है कि मैं इस पोस्ट के माध्यम से सभी को ये बताना चाहता हूं की मेरी न ही किसी राजनितिक पार्टी से कोई बात हो रही है और न ही किसी पार्टी की विचारधारा से मैं जुड़ने जा रहा हूं। कृपया कर मेरे नाम को किसी के साथ जोड़ कर न देखें।

मालूम हो कि, पूर्णिया के आईजी शिवदीप लांडे ने बीते गुरुवार को फेसबुक पोस्ट पर लिखकर इस्तीफा दिया था। उन्होंने लिखा था कि पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा देने के बाद आज मैंने इस पद से रिजाइन दे दिया है। इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। मैं फिलहाल बिहार में ही रहने वाला हूं। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक मुझसे कोई त्रुटि हुई हो तो मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।

Related Post
Recent Posts
whatsapp