Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पप्पू के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी

ByLuv Kush

अक्टूबर 29, 2024
Giriraj jpg

देश के अंदर इन दिनों एक नया ट्रेंड चल पड़ा है। अब माफिया गैंग ने आम नहीं बल्कि सांसदों को धमकी देना शुरू कर दिया है। पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को कथित तौर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलने के बाद अब बिहार के एक और सांसद को धमकी दी गई है। इस बार निशाने पर बेगूसराय से सांंसद और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह हैं।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह को Whatsapp कॉल के जरिए धमकी दी गई है। गिरिराज सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘अमजद 1531’ नाम से आए एक व्हाट्सऐप कॉल के जरिए उनको धमकी दी गई है। इस मामले में बाद हडकंप का माहौल बन गया है।

वहीं, धमकी मिलने के बाद गिरिराज सिंह ने इस मामले में DGP को जानकारी दी है और बताया है कि उन्हें फोन कर धमकी दी गई है। हाल ही में गिरिराज सिंह ने अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा खत्म की है। इस यात्रा के दौरान वो अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहे। ऐसे में अब गिरिराज सिंह को धमकी दिए जाने के मामले ने सबको चौंका दिया है। केंद्रीय मंत्री को धमकी देने वाले के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मोदी सरकार में मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह को पाकिस्तान से धमकी मिली है. यह धमकी गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि रहे अमरेंद्र कुमार अमर के मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल करके दिया गया है।